Post Top Ad

Friday, 15 July 2016

Gujarati with Bill Gates on interview

गुजराती का हंगामा

एक बार बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के बिज़नेस के लिए 'चेयरमैन' की जॉब लिए एक इंटरव्यू रखा.

इंटरव्यू के लिए 5000 लोग एक बड़े हॉल में इकट्ठा हुए.

इन सब में एक कैंडिडेट 'RAJKOT' से भी थे।

नाम था "छगन "

बिल गेट्स:

इंटरव्यू में आने के लिए आप सबका शुक्रिया.

जो लोग "JAVA" नहीं जानते हैं, वो जा सकते हैं

(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)

‘ छगन ' ने मन में सोचा, “मुझे कौन-सा JAVA आता है...

लेकिन रुकने में क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”


बिल गेट्स:

जिन लोगों को 100 लोगों से बड़ी टीम को मैनेज करने का तजुर्बा नहीं है वो जा सकते हैं...

(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)

' छगन ' ने मन में सोचा,

“मैंने तो भैंस भी एक साथ 3 से ज्यादा नहीं चराई... ये 100 लोगों की टीम मैनेज करने की बात कर रहा है...

लेकिन रुकने में क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”

बिल गेट्स:

जिन लोगों के पास मैनेजमेंट का डिप्लोमा नहीं है, वो जा सकते हैं...

( ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गए )

‘ छगन ’ ने मन में सोचा,

“मैंने तो 8वीं क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया था.. ये डिप्लोमा की बात कर रहा है..

लेकिन रुकने में क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है.”


सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा:

जो लोग जापानी भाषा में बात नहीं कर सकते, वो जा सकते हैं...।

( ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़कर चले गए )

‘ छगन ने मन में सोचा,

“मुझे तो जापानी भाषा का एक शब्द भी नहीं आता...

लेकिन रुकने में क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”

अब

छगन देखा की वो खुद और सिर्फ़ एक ही CANDIDATE इंटरव्यू के बचे हैं...

बाकी सब जा चुके थे...

बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा...

“जैसा की आप देख सकते हैं कि अब सिर्फ़ आप दो ही CANDIDATE बचे हैं....।

जो "जापानी" भाषा जानते हैं...॥

मैं चाहूँगा कि आप दोनों आपस में
"जापानी" में बात करके दिखाएँ”


‘ छगन ’ धीरे से दूसरे CANDIDATE से बोला...

cho no se bhai tu?


दूसरे ने जवाब दिया,



"Mehona no" नो....

No comments:

Post a Comment